युवा कांग्रेस का असम भवन के सामने प्रदर्शन
नयी दिल्ली,
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के बयान के विरोध में आज यहां असम भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने श्री सरमा को कांग्रेस का भगोड़ा बताते हुए कहा कि भाजपा की हार सामने देखकर असम के मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खो दिया है इसलिए वह अनाप शनाप बोल रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए पुरानी पार्टी को गाली देकर अपने छिछोरेपन का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के डर से भाजपा के नेताओ का असली चेहरा आ गया है। पांचों राज्यों के चुनाव में जनता के मुद्दों पर कोई बात नही कर रहे है और मुद्दों को भटकाने के लिए निचली स्तर की राजनीति कर रहे हैं।
श्रीनिवास ने कहा कि पांच राज्यों में चुनावी रैलियों की तस्वीरें स्पष्ट कर रही हैं कि कांग्रेस की सरकार आ रही है इसलिए भाजपा नेता पागल हो रहे हैं। राज्यों में कांग्रेस को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है और सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है।