योगी ने गोण्डा में नव निर्मित 300 बेड वाले कोविड हॉस्पिटल का किया लोकार्पण
गोण्डा,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोण्डा में जिला अस्पताल में 3237.54 लाख रूपए की लागत से निर्मित 300 शैय्यायुक्त उच्चीकृत चिकित्सालय भवन का लोकार्पण तथा 160 शैय्यायुक्त कोविड-19 अस्पताल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर कोविड-19 अस्पताल के प्रारम्भ हो जाने से मण्डल व आस-पास के जनपदों के कोरोना संक्रमित लोगों को उच्चगुणवत्ता का इलाज व स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकंेगी तथा इस वैश्विक महामारी से लोगों की जान बचाई जा सकेगी। यह अस्पताल कोरोना से लड़ाई की दिशा में एक और महत्वूपर्ण कदम है।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण किया और जनप्रतिनिधियों, मण्डलायुुक्त, डीआईजी, डीएम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 एवं जनपद में बाढ़ की स्थिति तथा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने गोण्डा कोविड-19 अस्पताल के बहुत अच्छे ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर किसी चीज की कमी न हो। किसी स्तर पर शिकायत की गुंजाइश ना रहे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा के दौरान कहा कि आगामी 15 सितंबर तक विशेष रूप से सतर्कता बरती जाए तथा संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी की जाए। उन्होंने मण्डल के प्रत्येक जनपद में बाढ़ राहत सामग्री व किट जनप्रतिनिधियों के माध्यम से युद्ध स्तर पर वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होनं गोण्डा कोविड हास्पिटल कोे डिजिटल रूप से एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ से जोड़ने के निर्देश दिए तथा पर्याप्त मात्रा में स्टाफ बढ़ाने को कहा, ताकि जांच का कार्य दो शिफ्टों में हो सके।
मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण को निर्देशित किया कि गोण्डा कोविड हॉस्पिटल में विशेष रूप से प्रशिक्षित मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित सभी आवश्यक उपकरणों की शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में कृत्रिम अभाव दिखा कर यूरिया की किल्लत पैदा करने तथा महंगे दामों पर बेचकर कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे काला बाजारियां पर एन0एस0ए0 लगाकर कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल के लोकार्पण पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं जनता को बधाई देते हुए टाटा ट्रस्ट एवं बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउन्डेशन को एकीकृत कोविड अस्पताल में बदलने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया