उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइवस्वास्थ्य

देश में 75 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन के लिये योगी ने दी बधाई

लखनऊ, 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में 75 करोड़ लोगों के कोविड टीकाकरण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये बधाई दी है। श्री योगी ने सोमवार को कहा कि श्री मोदी के मार्गदर्शन मे देश ने कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में दुनिया के सामने मिसान पेश की है। यह देश में कोरोना प्रबंधन का बेमिसाल माडल है। वैक्सीनेशन की रफ्तार दर्शाती है कि सरकार लोगों की जान बचाने के लिये कटिबद्ध है।


उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी नौ करोड़ लोगों ने कम से कम कोविड वैक्सीन की एक खुराक ले ली है। भारत के अंदर पहली बार दो स्वदेशी वैक्सीन युद्धस्तर पर लगना इस बात को प्रमाणित करता है कि सरकार की प्रतिबद्धता हर नागरिक के जीवन को बचाने की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग वैक्सीन ले चुके है, वह बधाई के पात्र हैं। उनको अन्य लोगों को भी वैक्सीन के प्रति जागरूक करना चाहिये ताकि वैश्विक महामारी के खिलाफ अभेद्य सुरक्षा चक्र विकसित हो सके।

Leave a Reply