उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

60 फीसदी से अधिक वोट पाकर जीते योगी और अखिलेश

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव भारी अंतर से चुनावी जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों में शामिल हैं। इस चुनाव में योगी की सीट गोरखपुर सदर और अखिलेश की करहल सीट सर्वाधिक हाई प्रोफाइल सीट थीं। इन दोंनों सीटों पर योगी और अखिलेश ने कुल पड़े वोट में से 60 प्रतिशत से अधिक मत हासिल कर जीत दर्ज की है। सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से योगी एवं अखिलेश ही मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार थे।


चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार गोरखपुर सदर सीट पर योगी को 1,65,499 वोट मिले। यह कुल पड़े वोट का 66.18 प्रतिशत है। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की सुभावती शुक्ला को 62,109 मत मिले। यह कुल मतदान का 24.84 प्रतिशत था। इस प्रकार योगी ने शुक्ला को 01 लाख से अधिक मतों के अंतर से परास्त किया। इसके अलावा मैनपुरी जिले की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे अखिलेश को 1,48,196 वोट मिले। यह कुल पड़े मत का 60.12 प्रतिशत रहा। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी केन्द्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को 68 हजार से अधिक मतों से परास्त किया। बघेल को 80,692 वोट मिले जो कुल मतदान का 32.74 प्रतिशत था।

Leave a Reply