टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इंडिया गेट पर शनिवार शाम को आयोजित करेगा योग शिविर

नयी दिल्ली।  केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया गेट में एक योग शिविर का आयोजन करने जा रहा है। शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह योग शिविर इंडिया गेट उद्यान के एंफीथियेटर में शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा। संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े कार्यक्रमों के सिलसिले में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को योग से व्यक्ति के समग्र कल्याण और विकास में होने वाले लाभ की जानकारी दी जाएगी। शिविर में यह भी बताया जाएगा कि योग किस तरह संपूर्ण स्वास्थ्य में सहायक होता है। गौरतलब है कि नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में 21 जून को मनाया गया था। दक्षिणी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा इंडिया गेट पर कल आयोजित किए जा रहे योग शिविर में ध्यान, प्राणायाम, शरीर को सक्रिय करने के विविध अभ्यास, विभिन्न प्रकार के योगासन और शरीर तथा मन को विश्राम देने में सहायक योग क्रियाओं का अभ्यास कराया जाएगा।