अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

चीन में बर्फीले तूफान के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी

बीजिंग,

चीन के मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के कुछ इलाकों में भारी हिमपात और बर्फीले तूफान की आशंका के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज सुबह से शुक्रवार सुबह तक गांसु, शांक्सी, हेनान, हुबेई, हुनान और अनहुई के कुछ हिस्सों में चार से आठ सेंटीमीटर हिमपात हो सकता है। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ क्षेत्रों में 10 सेंटीमीटर से अधिक हिमपात हो सकता है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने लोगों से घरों के अंदर रहने की सलाह दी है और स्थानीय प्रशासन को सड़कों, रेलवे, बिजली और दूरसंचार सेवाओं के लिए एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।


चीन में चार-स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें रेड यानी लाल सबसे गंभीर, इसके बाद गंभीरता के कम होने के साथ ऑरेज (नारंगी), येलो (पीला) और ब्लू (नीला) चेतावनी जारी की जाती है।

Leave a Reply