टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

देश की पहली, दुनिया की सबसे बड़ी हरित पनबिजली माइक्रोग्रिड शुरु

नयी दिल्ली, 

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम-एनटीपीसी ने आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के नजदीक स्थित सिम्हाद्री में इलेक्ट्रोलाइजर का उपयोग करके हाइड्रोजन उत्पादन के साथ ही एकल ईंधन-सेल आधारित माइक्रो-ग्रिड परियोजना शुरु की है। ऊर्जा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह देश की पहली हरित हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा भंडारण परियोजना है और इसकी हाइड्रोजन ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका होगी और ऑफ ग्रिड तथा महत्वपूर्ण स्थानों में माइक्रोग्रिड की स्थापना एवं अध्ययन के लिए उपयोगी साबित होगी।


परियोजना के तहत सौर परियोजना से इनपुट पावर लेकर उन्नत 240 किलोवाट सॉलिड ऑक्साइड इलेक्ट्रोलाइजर का उपयोग करके हाइड्रोजन का भी उत्पादन किया जाएगा। इसमें धूप के समय के दौरान घंटों तक उत्पादित हाइड्रोजन को उच्च दबाव में संग्रहित किया जाएगा और फिर 50 किलोवाट ठोस ऑक्साइड ईंधन सेल का उपयोग करके इसे विद्युतीकृत किया जाएगा। यह प्रणाली शाम पांच बजे से सुबह सात बजे तक एकल आधार पर कार्य करेगी।

Leave a Reply