टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

15 जुलाई जी एक्शन पर होगा ‘हिट लिस्ट’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई।  जी एक्शन पर ‘हिट लिस्ट’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 15 जुलाई को होगा। ‘हिट लिस्ट’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, 15 जुलाई को शाम 7:30 बजे जी एक्शन पर होगा। सूर्या कथिर कक्कल्लर और के. कार्तिकेयन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आर.सरथकुमार एक सख्त और जिम्मेदार पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे वहीं विजय कनिष्क अपनी पहली फिल्म में ही ऐसी छाप छोड़ते हैं जो एक नए सितारे के आने का एहसास कराती है। ‘हिट लिस्ट’ एक आम और अहिंसक इंसान की कहानी है, जिसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है जब एक नकाबपोश उसकी माँ और बहन को अगवा कर लेता है। और अपनों को बचाने के लिए वह फँस जाता है एक ऐसे खेल में, जहाँ हर क़दम पर खुलते हैं चौंकाने वाले राज़ और गहराता है नकाबपोश की पहचान का रहस्य।