टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में पहली बार होगा कौशल प्रतियोगिता का आयोजन : सिसोदिया

नयी दिल्ली, 

शंघाई में 2022 में आयोजित होने वाले विश्व कौशल प्रतियोगिताएं (वर्ल्ड स्किल्स कम्पटीशन) की तैयारियों के मद्देनज़र इस साल देश में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्किल कम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 20 से अधिक राज्य भाग लेंगे और विजेता टीम शंघाई में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पहली बार स्टेट लेवल स्किल्स कम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा और दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) इसका आयोजन करेगी| श्री सिसोदिया ने कहा कि आज के दौर में एक ओर जहां 21वीं सदी स्किल्स का बोलबाला है, वहीं दूसरी ओर ट्रेडिशनल स्किल सेक्टर में भी टेक्नोलॉजी की भारी मांग है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली के हुनरमंद विद्यार्थी शंघाई में होने वाले स्किल ओलंपिक में हिस्सा लेंगे और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। हमारे युवाओं के स्किल्स को और बेहतर करने के लिए डीएसईयू कुछ छात्रों को स्किल्स ओलंपिक के लिए ट्रेनिंग देगा। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह पहली बार होगा जब दिल्ली में स्किल कम्पटीशन होगा और डीएसईयू इसका आयोजन करेगा।

दिल्ली में पहली बार होगा कौशल प्रतियोगिता का आयोजन : सिसोदिया
उन्होंने कहा कि, “इस बाबत दिल्ली में राज्य स्तर कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और फिर चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर कौशल प्रतियोगताओं में भाग लेंगे जिसके बाद विजेता छात्र शंघाई जाएंगे। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर स्किल्स ओलंपिक के लिए चुने जाने वाले बच्चों को डीएसईयू द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी| उन्होंने कहा “दिल्ली सरकार का ध्यान छात्रों को सही कौशल से लैस करने और ऐसा यूथ फ़ोर्स तैयार करना है जो जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे| साथ ही दूसरों को अपस्किलिंग में मदद करेंगे। डीएसईयू यह सुनिश्चित करने में मुख्य भूमिका निभाएगी कि दिल्ली और पूरे देश में छात्रों के पास इन स्किल्स को सीखने, आगे बढ़ने के लिए मंच मिल सके|डीएसईयू प्लंबिंग और हीटिंग से लेकर क्लाउड कंप्यूटिंग और मेक्ट्रोनिक्स जैसे 33 स्किल्स में युवाओं को तैयार करेगी| अबतक दिल्ली में राज्य स्तर प्रतियोगिताओं के लिए 5000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं। दिल्ली के युवाओं में इस स्किल कम्पटीशन के प्रति उत्साह को देखते हुए दो स्तरीय चयन प्रक्रिया को अपनाया गया है। पहले स्तर पर उम्मीदवार के बेसिक स्किल नॉलेज को टेस्ट करने के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। पहले दौर के मैरिट के आधार पर शीर्ष छह उम्मीदवारों को दूसरे स्तर के टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जहां प्रोजेक्ट के माध्यम से उनके हैंड्स-ऑन कंपीटेंसी को जांचा जाएगा। अंत में हर स्किल से दो उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो राज्य स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेंगे। ऑनलाइन स्क्रीनिंग 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी और ऑन-ग्राउंड क्वालिफाइंग राउंड 16 से 30 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों के पास क्षेत्रीय स्तर और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जाने का अवसर मिलेगा| जहां बाद में विजेताओं को 2022 में शंघाई में होने वाले वर्ल्ड स्किल्स कम्पटीशन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

Leave a Reply