फार्मा उद्योग ने बनाया भारत को ‘वर्ल्ड फार्मेसी’: मोदी
नयी दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश का फार्मा उद्योग कोरोना महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इस क्षेत्र की मेहनत तथा उपलब्धियों के बल पर भारत ने ‘ वर्ल्ड फार्मेसी ’ के रूप में पहचान बनायी है। देश में कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के बीच श्री मोदी ने सोमवार को फार्मा उद्योग की प्रमुख हस्तियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि फार्मा उद्योग इस विकट परिस्थिति में भी दिन रात काम कर रहा है और उसके प्रयासों से ही भारत ने दुनिया में ‘वर्ल्ड फार्मेसी ’ के तौर पर अपनी पहचान बनायी है। उन्होंने कहा कि भारत ने महामारी के दौरान डेढ सौ से अधिक देशों को जरूरी दवा मुहैया करायी। इस विकट परिस्थिति के बावजूद फार्मा उद्योग ने पिछले वर्ष 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
उन्होंने कहा कि फार्मा उद्योग जरूरी दवाओं का उत्पादन बढाने में जुटा है और उसने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत कर सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने जरूरी दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें इस दिशा में शोध का काम जारी रखना चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह के खतरों से समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार नयी दवाओं और नियमन प्रक्रियाओं के संंबंध में निरंतर सुधार कर रही है। बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा रसायन और उर्वरक मंत्री तथा विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।