खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

हुड्डा, बदोनी के अर्धशतकों से लखनऊ ने बनाया 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर

मुंबई, 

मध्य क्रम के बल्लेबाजों दीपक हुड्डा (55) और आयुष बदोनी (54) के अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने यहां सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले 2022 आईपीएल मैच में 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। लखनऊ ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की। टीम ने पहला पावरप्ले पूरे होने से पहले ही कप्तान लोकेश राहुल, विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस और मनीष पांडे के रूप में महज 29 रन पर चार विकेट खो दिए। फिर हालांकि हुड्डा और बदोनी ने टीम की वापसी कराई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले जुझारू बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर पैर जमाए और फिर कुछ शानदार शॉट्स लगा कर पारी को गति दी और टीम को 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।


दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े। हुड्डा ने जहां छह चौकों और दो छक्कों के दम पर 41 गेंदों पर 55, वहीं बदोनी ने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 गेंदों पर 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में क्रुणाल पांड्या ने तीन चौकों के सहारे 13 गेंदों पर 21 रन बना कर अच्छा फिनिश दिया। गुजरात की ओर से हालांकि गेंदबाजी बहुत अच्छी रही। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुरुआती विकेट चटका कर लखनऊ को बैकफुट पर लाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने चार ओवर में 25 रन राुहल, डी कॉक और मनीष के रूप में तीन विकेट लिए। वहीं वरुण आरोन ने दो, जबकि राशिद खान ने एक विकेट लिया।

Leave a Reply