अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव कोरोना संक्रमित

वाशिंगटन, 

व्हाइट हाउस की प्रमुख उप प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे जो कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ यूरोप की यात्रा पर गई थी कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित पाई गई है। करीन ने रविवार कहा कि वह आखिरी बार 26 मार्च को एक बैठक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए देखी गई थी। सीडीसी दिशानिर्देशों के अनुसार इसे निकट संपर्क नहीं माना जाता है। उन्होंने कहा, “पूर्ण टीकाकरण और बुस्टर डोज का धन्यवाद, मैंने हल्के लक्षणों का अनुभव किया है।


उन्होंने कहा, “व्हाइट हाउस कोविड -19 दिशा निर्देशों के अनुसार, मैं घर से काम करूंगी और पांच दिनों की आइसोलेशन अवधि और एक निगेटिव परीक्षण होने पर काम पर लौटने की योजना है। इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी के कोविड संक्रमित पाये जाने पर उन्हें  बाइडन के साथ अपनी यूरोप यात्रा रद्द करनी पड़ी थी।