अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

विरोधी देशों की आर्थिक नीतियों को प्रभावित कर रहे हैं पश्चिमी देश-लावरोव

मास्को।  रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया कि कि वे अपने विरोधी देशों को दबाने के लिए डॉलर पर अपनी पकड़ का दुरुपयोग कर रहे हैं तथा प्रतिबंधों, आयात शुल्क और अन्य माध्यमों से अपने विरोधी देशों की आर्थिक नीतियों को प्रभावित कर रहे हैं। यह जानकारी रूसी समाचार एजेंसी तास ने मंगलवार को दी। तास की रिपोर्ट के अनुसार, श्री लावरोव ने टिप्पणी किया कि पश्चिम एक नयी बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था के उदय का विरोध कर रहा है तथा इसे रोकने की हरसंभव कोशिश कर रहा है यहां तक कि बातचीत एवं निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के बजाय प्रत्यक्ष ब्लैकमेल, दबाव एवं प्रतिबंधों का सहारा ले रहा है। रूसी विदेश मंत्री ने सरकारी प्रसारक वीजीटीआरके (अखिल रूसी राज्य टेलीविजन और रेडियो प्रसारण) के टेलीग्राम चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा, “पश्चिमी देश वैश्विक मामलों में डॉलर का दुरुपयोग कर रहे हैं तथा अपने आसपास के सभी देशों पर टैरिफ युद्ध थोप रहे हैं।

उन्होंने यह टिप्पणी चीन के तियांजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन तथा भारतीय, चीनी और रूसी राष्ट्राध्यक्षों के बीच त्रिपक्षीय बैठक के दौरान की है जिनमें सभी ने अमेरिकी आयात शुल्क के विरोध में सामूहिक विरोध की भावना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “इनका वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं वैश्विक राजनीति में पश्चिम के वैध अधिकारों की रक्षा से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि इनका उपयोग केवल प्रतिस्पर्धियों को दबाने के साधन के रूप में किया जा रहा है। इसके अलावा श्री लावरोव ने कहा, “अब यह सभी के लिए स्पष्ट हो चुका है कि उनके प्रतिस्पर्धी न केवल मजबूत हुए हैं बल्कि कई मामलों में वे ऐतिहासिक सामूहिक पश्चिम से आगे निकल चुके हैं।