व्यापारियों के यहां डकैती डालने वाले गिरोह के साथ हुई मुठभेड़, गिरफ्तार
लखनऊ,
राजधानी लखनऊ में व्यापारी को निशाना बनाकर लूट करने जा रहे शातिर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। क्रॉस फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली वही पुलिस का भी एक सिपाही घायल हुआ है जिसके बाद सभी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, सीतापुर, लखनऊ और बाराबंकी के रहने वाले शातिर बदमाशों ने पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्टल सहित तीन अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस सहित देसी बम भी बरामद हुए हैं। बदमाश सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी से वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे।
पूरा मामला राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है। जहां पर पुलिस देर रात अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी सामने से आ रही संदिग्ध कार को देखकर पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन बदमाश भागने लगे और भागते हुए बदमाशों को पुलिस ने जब पीछा किया तो वह फायरिंग करने लगे। पुलिस ने क्रॉस फायरिंग करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से दो के पैर में गोली लगी है जिन्हें चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी रात को एक व्यापारी के यहां डकैती डालने जा रहे थे। लेकिन पुलिस के हाथ लगने के बाद इनकी डकैती डालने की योजना नाकाम हो गई।