टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान 61.39 प्रतिशत: अद्यतन आंकड़े

नयी दिल्ली।  लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू के बीच को आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर औसतन 61.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अनुसार छिटपुट घटनाओं और कुछ एक जगह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की खराबी की शिकायतों को छोड़ कर मतदान कुल मिलाकर सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ। पांचवें चरण में ओडिशा विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 35 सीटों पर भी मतदान कराया गया, जिसमें अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 69.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया ।

आयोग की ओर से प्राप्त अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर सर्वाधिक 78.45 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की आरामबाग सीट पर सबसे ज्यादा 82.62, बनगांव में 81.04, बैरकपुर में 75.41, हुगुली में 81.38, हावडा में 71.73, श्रेरामपुर में 76.44 और उलूबेरिया में 79.78 प्रतिशत मतदान हुआ। महाराष्ट्र में सबसे धीमा 55.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जहां भिवंडी में 56.41, धुले में 56.61, डिंडोरी में 62.66, कल्याण में सबसे कम 50.12, मुंबई उत्तर में 55.21, मुंबई उत्तर-मध्य में 51.42, मुंबई उत्तर पश्चिम में 53.67, मुंबई दक्षिण में 47.70, मुुंबई दक्षिण मध्य में 51.88, नासिक में 57.10, पालघर में 63.46 और ठाणे में 50.02 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस चरण में बिहार में 56.76 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में पांच सीटों में हाजीपुर में 58.43, मधुबनी में 53.04, मुजफ्फरपुर में 59.47, सारण में 56.73 और सीतामढ़ी में 56.21 प्रतिशत मतदान हुआ। झारखंड में 14 में से तीन सीटों पर कल कराये गये मतदान में 63.09 प्रतिशत मतदान हुआ। वहां चतरा लोकसभा सीट पर 63.03, हजारीबाग में 64.51 और काडरमा में 61.90 प्रतिशत मतदान हुआ। ओडिशा में पांचवें चरण में लोकसभा की 21 में से पांच सीटों पर मतदान कराया, जहां 69.89 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य की अस्का संसदीय सीट पर 62.67 प्रतिशत, बारगढ में 77, बोलंगीर में 71.46, कंधमाल में 71.27 और सुंदरगढ़ में 67.74 प्रतिशत वोट डाले गए।

वहीं इस चरण में उत्तर प्रदेश की 80 में से 14 सीटों पर कुल मिला कर 58.02 प्रतिशत मत पड़े। अमेठी संसदीय सीट पर 54.34 प्रतिशत, बांदा में 59.70, बाराबंकी में सबसे अधिक 67.20, फैजाबाद में 59.14, फतेहपुर में 57.09, गोंडा में 51.62, हमीरपुर में 60.60, जालौन में 56.18, झांसी में 63.86, केसरगंंज में 55.68, कौशाम्बी में 52.80, लखनऊ में 52.28, मोहनलालगंज में 62.88 और रायबरेली में 58.12 प्रतिशत वोट डाले गये। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों में से बारामूला सीट पर कल 59.14 प्रतिशत का रिकार्ड मतदान हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार 1984 के बाद यहां इस बार सर्वाधिक मतदान हुआ है। केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख की एक मात्र सीट पर 69.62 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

पांचवें चरण के मतदान में 49 सीटों पर 695 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दर्ज हो गया है। पांचवें चरण में 49 सीटों पर कुल 8.95 करोड़ लोगों को मताधिकार प्राप्त था जिनमें 4.69 करोड़ पुरुष और 4.26 करोड़ महिला मतदाता है। ओडिशा विधानसभा की कुल 147 सीटों में से राज्य में दूसरे चरण में 35 सीटों पर भी मतदान कराया गया। जहां राज्य के नौ जिलों में से सुबरनपुर जिले में सबसे अधिक 79.92 प्रतिशत और सुंदरगढ़ में 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बरगढ में 75.97 प्रतिशत, बलांगीर में 68.46, बौध में 75.21, गंजम में 64.47, झारसुगुड़ा में 76.81, कंधमाल में 68.77 और नयागढ़ में 72.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave a Reply