अपराधटॉप-न्यूज़राष्ट्रीयलखनऊ लाइव

विपक्ष जातीय दंगे कराना चाहता है: रमापति शास्त्री

लखनऊ,04 अक्टूबर
हाथरस मामले में विपक्ष जातीय दंगे कराना चाहता है, वह नहीं चाहता सच सामने  आए: रमापति शास्त्री - opposition wants caste riots in hathras case he truth  to come out ramapati -
उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्घ्याण मंत्री और भाजपा के प्रमुख दलित नेता रमापति शास्त्री ने हाथरस मामले पर रविवार को कहा है कि विपक्ष गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहा है। विपक्ष के टवीट, आडियो टेप और पुरानी घटनाएं दंगे की साजिश की ओर इशारा कर रही हैं। विपक्ष जातीय दंगे कराना चाहता है। वह नहीं चाहता कि सच सामने आए। इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में शनिवार की रात भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 153-बी (किसी भी जाति, समुदाय आदि के विरूद्ध किसी भी प्रकार से बोलना, लिखना और नफरत फैलाना) समेत कई गंभीर धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की तहरीर में मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की साजिश और जातीय विद्धेष भडक़ाने का आरोप है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मध्य क्षेत्र सोमेन वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये विभिन्न समुदायों में वैमनस्य फैलाने, सामााजिक सौहाद्र्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे कुत्सित प्रयास पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Hathras case: FSL report denies rape, Allahabad HC issues notice to UP govt  | 10 points - India News
वर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच करने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। एक टीम साइबर सेल की भी है। यह प्रयास किया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के अकाउंट से फेसबुक पर अवांछित टिप्पणी और साजिश की गई है, उसका नाम उजागर हो। डीसीपी ने इस मामले में जल्द सच्चाई सामने लाने का दावा किया। हजरतगंज कोतवाली के नरही चौकी प्रभारी की ओर से दी गई तहरीर पर धारा 153-ए, 153-बी, 420 (धोखाधड़ी) 465 (जालसाजी) 468 (छल के लिए दस्तावेजों का प्रयोग) 469 (जालसाजी से किसी की ख्याति की अपहानि) 500 (किसी की मानहानि) 500 (1) (बी) 505 (2) 66 और 63 (सूचना संबंधित अपराध) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अपनी तहरीर में चौकी प्रभारी ने बताया है कि सोशल मीडिया पर मुन्घ्ना यादव नाम के उपयोगकर्ता के अकाउंट के साथ एक न्यूज चौनल के फर्जी समाचार का स्क्रीन शाट संलग्न है जिसमें मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। तहरीर में लिखा है कि स्क्रीन शाट में मुख्यमंत्री की फोटो के साथ यह बयान दिया गया है कि ठाकुरों से गलतियां हो जाती हैं-योगी।
After Hathras case, one other Dalit girl gang-raped, dies in Uttar Pradesh  - WORLD NEWS TODAY 24x7
चौकी प्रभारी ने तहरीर में यह आशंका जताई है कि इससे लोक शांति भंग हो सकती है। उल्लेखनीय है कि हाथरस में दलित युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। सत्तारूढ़ भाजपा के एक प्रवक्ता का कहना है कि यह पूरी तरह विपक्ष की साजिश है। इसीलिए सीबीआई जांच की संस्घ्तुति और नार्को-पालीग्राफ टेस्ट की जांच की घोषणा से बहुत से लोगों के होश उड़ गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि हाथरस मामले में जांच एजेंसियों को योगी सरकार के खिलाफ खतरनाक साजिश के सुराग मिले हैं। यह जातीय और सांप्रदायिक उन्घ्माद पैदा करने की कोशिश है। प्रमाण मिलने पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है। यह साजिश मुख्यमंत्री द्वारा मापिफया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से परेशान तत्वों ने की है।

Leave a Reply