टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

विनोद दुआ के खिलाफ देशद्रोह का मामला खारिज

नयी दिल्ली,

उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ देशद्रोह का मामला खारिज कर दिया। श्री दुआ के खिलाफ पिछले वर्ष कोविड-19 को लेकर लगाये गये लॉकडाउन के दौरान पेश आ रही मुश्किलों से निपटने को लेकर यू-ट्यूब वीडियो में सरकार की आलोचना करने पर देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया था। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महासू इकाई के अध्यक्ष अजय श्याम ने श्री दुआ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। न्यायमूर्ति यू यू ललित और विनीत सरन ने श्री दुआ के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करते हुए कहा कि 1962 का एक आदेश इस तरह के आरोपों से प्रत्येक पत्रकार को संरक्षित करता है।

पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ देशद्रोह का मामला सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया |  Lok Shakti.in
पीठ ने हालांकि श्री दुआ की 10 वर्ष के अनुभवी किसी भी पत्रकार के खिलाफ बगैर एक विशेषज्ञ समिति की मंजूरी के कोई प्राथमिकी दर्ज न करने का आदेश देने संबंधी अर्जी यह कहते हुए खारिज कर दी कि इससे स्पष्ट रूप से विधायिका के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण होगा। न्यायालय ने पिछले वर्ष छह अक्टूबर को श्री दुआ, हिमाचल प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। यूट्यूब प्रोग्राम ‘विनोद दुआ शो’ को लेकर श्री दुआ के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 268, 501 और 505 के तहत आरोप लगाये गये थे कि वह फर्जी खबरें फैला रहे हैं, मानहानि करने वाली सामग्री प्रकाशित कर रहे हैं और जनता के लिए परेशानी पैदा करने वाले बयान दे रहे हैं।

Leave a Reply