विनेश, सरिता, सोनम ने विश्व चैंपियनशिप में जगह बनायी
लखनऊ। तीन बार की राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के महिला ट्रायल में सोमवार को विश्व अंडर-20 चैंपियन अंतिम पंघाल को मात दी। विनेश ने युवा पहलवान अंतिम को 53 किग्रा भार वर्ग मुकाबले में 7-0 से हराकर विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया। राष्ट्रमंडल खेलों के महिला दल से विनेश एकलौती पहलवान थीं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में जगह बनायी, जबकि दिव्या काकरान, अंशू मलिक, साक्षी मलिक, पूजा सिहाग और पूजा गहलोत ने विभिन्न कारणों से ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया। विश्व की नंबर एक पहलवान सरिता मोर ने पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के प्रयास में 59 किग्रा से 57 किग्रा में प्रवेश किया और ट्रायल मैच में ललिता को 4-0 से मात दी। मानसी अहलावत ने विश्व की कांस्य पदक विजेता पूजा ढांडा को 2-0 से हराकर 59 किग्रा वर्ग में जगह बनाई। अंडर-20 विश्व में रजत पदक जीतने वाली ओलंपियन सोनम मलिक ने 62 किग्रा वर्ग में मनीषा को 2-1 से हराया। एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सुषमा शौकीन ने पिंकी को हराकर 55 किग्रा में जगह हासिल की। दोनों पहलवानों ने 3-3 से बराबरी हासिल की थी, लेकिन सुषमा को बाउट का आखिरी अंक जीतने का मौका मिला।
विश्व चैंपियनशिप में भारत की स्क्वाड : अंकुश (50 किग्रा), विनेश फोगट (53 किग्रा), सुषमा शौकीन (55 किग्रा), सरिता मोर (57 किग्रा), मानसी अहलावत (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), शेफाली (65 किग्रा), निशा दहिया (68 किग्रा), रीतिका ( 72 किग्रा) और प्रियंका (76 किग्रा)। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 10-18 सितंबर के दौरान सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित होगी।