खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सिंधु के साथ होंगे विधी

नयी दिल्ली।  केंद्रीय खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के कोच विधी चौधरी और फिटनेस ट्रेनर श्रीकांत मदापल्ली को सिंधु के साथ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप, स्विस ओपन और स्पेन मास्टर्स जाने की मंज़ूरी दे दी है। मंत्रालय ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि एमओसी विधी और श्रीकांत के आवागमन का खर्च उठाने के साथ-साथ उन्हें अन्य चीजों के लिये भी दैनिक भत्ता प्रदान करेगा।

गौरतलब है कि सिंधु ने पिछले हफ्ते कोच पार्क ताई सांग के साथ संबंध समाप्त किये थे। उन्होंने फिलहाल किसी कोच के साथ जुड़ने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। विधी ने मिश्रित एशियाई चैंपियनशिप 2023 में भी सिंधु को कोच किया था। वह अब 19 मार्च से शुरू होने वाली ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से सिंधु के कोच की भूमिका निभाएंगे। इसी बीच, एमओसी ने गुरुवार की बैठक में भारतीय निशानेबाज़ और विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट अनीश भानवाला को जर्मनी में रैल्फ शुमान से प्रशिक्षण लेने की अनुमति भी दी। अनीष 28 दिनों के लिये जर्मनी के सुह्ल शहर में शुमान से प्रशिक्षण लेंगे।