दिल्ली में शातिर अपराधी गिरफ्तार
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 180 से अधिक मामलों में शामिल एक शातिर अपराधी अनिल चौहान को गिरफ्तार किया है जो असम सरकार द्वारा पंजीकृत एक प्रथम श्रेणी का ठेकेदार था। उस पर गेंडे की सींग की तस्करी और देश भर में विभिन्न स्थानों से करीब 5000 वाहनों की चोरी जैसे कई आरोप हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि अनिल चौहान (52 ), पुत्र लेफ्टिनेंट देशराज चौहान दिल्ली के खानपुर एक्सटेंशन और असम में सोणितपुर (तेजपुर) में रहता था। उसे दिल्ली मध्य जिला पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस की एक विज्ञप्ति के अुनसार उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक चोरी की कार, छह देसी पिस्तौल और सात कारतूस बरामद की गयी हैं। उस पर पहले से ही 181 मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर की गयी। इस अभियान के लिए इस्पेक्टर संदीप गोदारा के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी, जिसमें उप-निरीक्षक मुकेश तोमर, एएसआई योगेंद्र, एएसआई आदेश, एएसआई कवरपाल, एएसआई सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल दिलशाद, एचसी संदीप, एचसी पंकज और अमित शामिल थे। इस एसीपी अजय कुमार सिंह ने किया। पुलिस के अनुसार खुफिया सूचनाओं पर तेजी से काम करते हुए इस टीम ने अनिल चौहान को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ डीबी रोड में अवैध हथियार रखने का एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है। विज्ञप्ति के मुताबिक अनिल 1998 से ही वाहनों की चोरी करने लगा था और पहले भी कई बार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके निजामुद्दीन इलाके में एक अपराध में पांच साल के कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। प्रवर्तन निदेशाला उसकी सम्पत्तियां जब्त कर चुका है। बैंक ने उसकी सम्पत्तियों को नीलाम कर दिया है। पुलिस के अनुसार वह फिर से वाहन चोरी के अपराध में लग गया था।