भारत बहुपक्षीय लोकतांत्रिक वैश्विक प्रणाली का पक्षधर : नायडू
नयी दिल्ली,
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सभी देशों के समावेशी और स्थायी विकास के लिए वैश्विक शांति को जरूरी करार देते हुए सोमवार को कहा कि भारत बहुपक्षीय लोकतांत्रिक वैश्विक व्यवस्था का पक्षधर है। श्री नायडू ने उपराष्ट्रपति निवास पर अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष, दुआर्ते पचेको से भेंट के दौरान विकास की लोकतांत्रिक और समावेशी प्रणाली के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत की यह प्रतिबद्धता विश्व भर के अनेक देशों को कोविड 19 की वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने में परिलक्षित भी हुई है।
उन्होंने कहा कि भारत ने 154 से अधिक देशों को कोविड 19 से संबंधित दवा और अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सहायता प्रदान की है तथा भारत के रैपिड रिस्पॉन्स दल कई देशों में तैनात भी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी आपदाओं की स्थिति में भारत ने सदैव अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। अधिक से अधिक लोगों का जीवन बचाना, यही हमारा लक्ष्य रहा है। इस अवसर पर राज्य सभा के महासचिव डॉ. देश दीपक वर्मा,उपराष्ट्रपति के सचिव डा. आई वी सुब्बाराव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।