अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 40 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
वाशिंगटन,
अमेरिका में टीकाकरण का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है और यहां पर 24 घंटे के अंदर 40 लाख से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया गया है।
व्हाइट हाउस के कोविड-19 के डाटा निदेशक डॉ. साइरस शाहपार ने शनिवार को यह जानकारी दी। इससे पहले अमेरिका के महामारी नियंत्रक एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार को बताया था कि ऐसे लोगों की संख्या, जिन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी है कम से कम 10 करोड़ हो गयी है, जबकि 57,984,785 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।