केरल में दिवाली पर सिर्फ दो घंटे हरित पटाखों का इस्तेमाल करने की इजाजत
तिरुवनंतपुरम। केरल में आगामी दिवाली पर सिर्फ दो घंटे हरित पटाखों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गयी है। केरल के गृह विभाग ने दिवाली के दौरान पटाखों और संबंधित विस्फोटकों के उपयोग के संबंध में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के अनुसार जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के निर्देश में कहा गया है कि केवल हरित श्रेणी के पटाखों के उपयोग की अनुमति होगी तथा इसके लिए समय सीमा दो घंटे रात आठ बजे से 10 बजे तक निर्धारित की गयी है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों को को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि केवल स्वीकृत श्रेणियों के ही पटाखे बेचे और इस्तेमाल किए जाएं तथा नियम के उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही आम लोगों से जन सुरक्षा सुनिश्चित करने और पर्यावरण-अनुकूल एवं ज़िम्मेदारीपूर्ण दिवाली मनाने को बढ़ावा देने के लिए इन निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन किये जाने का आग्रह किया गया है।