अमेरिकी बलों ने हाउती विद्रोहियों के ड्रोन काे नष्ट किया
वाशिंगटन। अमेरिका और उसके गठबंधन बलों ने यमन के दक्षिणी लाल सागर में हाउती विद्रोहियों की ओर से छोड़े गये ड्रोन और तीन मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नौ जनवरी को स्थानीय समयानुसार रात करीब 09:15 बजे ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने यमन के दक्षिणी लाल सागर में ईरानी डिज़ाइन यूएवी (ओडब्ल्यूए यूएवी) ड्रोन और एंटी-शिप क्रूज़ तथा एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। यह हमला उस वक्त किया गया था जब कई व्यापारिक जहाज पारगमन कर रहे थे।
सेंटकॉम के अनुसार अमेरिकी और ब्रिटेन के यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर विमान वाहक और अमेरिकी एफ-18 लड़ाकू जेट के संयुक्त प्रयास से 18 ड्रोन और तीन मिसाइलों को नष्ट कर दिया। बयान में कहा गया कि हाउती समूह ने 19 नवंबर से अब तक लाल सागर में वाणिज्यिक शिपिंग लेन पर 26 हमले किए हैं। अमेरिका और उसके सहयोगियों ने पिछले सप्ताह हाउती को चेतावनी दी थी कि यदि क्षेत्र में हमले जारी रहे तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।