अमेरिकी राजनयिक अफगान मसले पर भारतीय अधिकारी से मिला
नयी दिल्ली,
अफगानिस्तान मामलों पर अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट इस समय भारत की यात्रा पर हैं और उन्होंने यहां विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जे पी सिंह के साथ यहां विस्तार से चर्चा की है। वेस्ट ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत अफगानिस्तान में जरूरी मानवीय सहायता पहुंचा रहा है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया,“ भारत के विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव जे पी सिंह ने मुझसे और हमारे दल से अफगानिस्तान नीति पर कल नयी दिल्ली में विस्तार से चर्चा की, इसके लिए उनका धन्यवाद।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,“ भारत अफगानिस्तान में जरूरी मानवीय सहायता पहुंचा रहा है। वहां भारत के हित जुड़े हैं। अफगानिस्तान की जनता को मदद करने में भारत अपनी पूरी क्षमता और अनुभवों का इस्तेमाल कर रहा है। हम क्षेत्र में साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में भारत और अन्य देशों के साथ सहयोग जारी रखेंगे। वेस्ट पिछले सप्ताह काबुल में थे और उन्होंने तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की थी। वेस्ट ने मुत्ताकी के साथ बातचीत के दौरान अफगानी महिलाओं और लड़कियों पर हाल में लगाये गये प्रतिबंधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आपत्तियों पर भी चर्चा की।