अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

अमेरिकी हवाई हमलों के गंभीर परिणाम होंगे : इराक

बगदाद।  इराक की सरकार ने शनिवार को कहा कि पश्चिमी इराक के सीमावर्ती इलाकों पर अमेरिकी हवाई हमलों से देश और क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता पर गंभीर परिणाम होंगे। इराक के प्रधानमंत्री के सैन्य प्रवक्ता याह्या रसूल ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी हवाई हमलों ने बगदाद से लगभग 400 किमी पश्चिम में अल-क़ैम शहर और इराक के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों को निशाना बनाया है। ये हवाई हमले इराक की संप्रभुता का उल्लंघन करते हैं और ऐसे समय में आए हैं जब इराक क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है।

श्री रसूल ने हवाई हमलों को एक ऐसा खतरा बताया जो इराक और क्षेत्र को अवांछनीय परिणामों की ओर ले जाएगा जो इराक और क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर होगा। अनबर प्रांत के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि इराकी अर्धसैनिक हशद शाबी बलों से संबंधित कुछ ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम तीन इराकी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी सेना ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) और संबद्ध मिलिशिया समूहों के खिलाफ इराक और सीरिया में 85 से अधिक ठिकानों पर हवाई हमले किए।