टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व बदलाव : मोदी

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व बदलाव आया है और यह इसलिए कि देश में परिवर्तन और प्रगतिशील प्रयासों का नेतृत्व अब खुद महिलायें कर रहीं हैं। मोदी ने रविवार को रेडियो के अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के दौरान देश को संबोधित करते हुए चाहे स्किल इंडिया हो,स्वयं सहायता समूह हो या छोटे बड़े उद्योग हो, महिलाओं ने हर जगह मोर्चा संभाला हुआ है। आप किसी भी क्षेत्र में देखिए, महिलायें पुराने मिथकों को तोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में संसद से लेकर पंचायत तक अलग-अलग कार्यक्षेत्र में, महिलायें, नई ऊँचाई प्राप्त कर रही हैं। सेना में भी बेटियाँ अब नई और बड़ी भूमिकाओं में ज़िम्मेदारी निभा रही हैं, और, देश की रक्षा कर रही हैं। पिछले महीने गणतंत्र दिवस पर हमने देखा कि आधुनिक लडाकू विमानो को भी बेटियाँ उड़ा रही हैं। देश ने सैनिक स्कूलों में भी बेटियों के प्रवेश पर रोक हटाई, और पूरे देश में बेटियाँ सैनिक स्कूलों में दाखिला ले रही हैं।


मोदी ने कहा देश में हजारों नए स्टार्ट अप शुरू हुए। इनमें से करीब आधे में महिलायें निदेशक की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश बढ़ाने जैसे निर्णय लिए गए हैं। बेटे और बेटियों को समान अधिकार देते हुए विवाह की उम्र समान करने के लिए देश प्रयास कर रहा है। इससे हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की सफलता के कारण देश में लिंग अनुपात सुधरा है। स्कूल जाने वाली बेटियों की संख्या में भी सुधार हुआ है। इसमें हमारी भी ज़िम्मेदारी है कि हमारी बेटियाँ बीच में स्कूल न छोड़ दें। उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक जैसे सामाजिक बुराई का अंत भी हो रहा है। जब से ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून आया है देश में तीन तलाक के मामलों में 80 प्रतिशत की कमी आई है।

Leave a Reply