अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

रक्षा की दूसरी पंक्ति को मजबूत करने में लगी है यूक्रेनी सेना

कीव।  यूक्रेन की सेना बेलारूस की सीमा के पास रिव्ने क्षेत्र में रक्षा की दूसरी पंक्ति को मजबूत करने के साथ ही पैदल सेना और वाहनों के खिलाफ रिव्ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास बारुदी सुरंगे बिछा रही है। यूक्रेनी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। चैनल 5 ब्रॉडकास्टर ने बताया कि फिलहाल बेलारूस से कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन किसी भी खतरे के लिए तैयार रहने के लिए बारूदी सुरंगों का क्षेत्र बढ़ाया जा रहा है। बेलारूस के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी वालेरी रेवेंको ने 21 फरवरी को कहा कि यूक्रेनी सैनिकों के एक बड़े समूह को बेलारूस-यूक्रेन सीमा के करीब तैनात किया गया है, जिससे सीमा पर संघर्ष की स्थिति बढ़ने का खतरा है। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने नवबंर 2022 में कहा कि यूक्रेन में बेलारूसी सैनिकों को भेजने की उनकी कोई योजना नहीं है।

Leave a Reply