शांति योजना पर मिलकर काम करेंगे यूक्रेन, यूरोपीय देश : ज़ेलेंस्की

लंदन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ संघर्ष विराम की संभावनाओं को लेकर कहा है कि यूक्रेन और यूरोपीय देश अमेरिका की ओर से प्रस्तावित शांति योजना के नये स्वरूप में बदलावों पर मिलकर काम करेंगे। इंटरफैक्स-यूक्रेन न्यूज़ एजेंसी ने यह जानकारी दी है। श्री ज़ेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनु्अल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि यह योजना मंगलवार शाम तक तैयार हो जायेगी। इस शांति योजना को हाल ही में घटाकर 20 बिंदुओं का किया गया था। उन्होंने कहा कि योजना में से ऐसी बातें हटा दी गयी थीं जो खुले रूप से यूक्रेन-विरोधी थीं, लेकिन अब भी यू्क्रेनी क्षेत्रों के मुद्दे का कोई हल नहीं निकल सका है। उन्होंने व्हाट्सऐप पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हम जल्द ही इसे दोबारा देखेंगे और इसे अमेरिका को भेजेंगे।
श्री ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिये फंडिंग और सुरक्षा गारंटी से जुड़े योजना के प्रावधानों के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “हमें सबसे मज़बूत सुरक्षा गारंटी अमेरिका से मिल सकती है। बेशक, अगर वे सिर्फ़ खोखले वादे न हों बल्कि कानूनी तौर पर बाध्यकारी हों और अमेरिकी संसद से मंजूरी लेकर प्राप्त किये गये हों। इससे पूर्व, श्री ज़ेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित ढांचे के तहत शांति योजना को लेकर यहां ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद स्टार्मर सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि सभी नेताओं ने यूक्रेन में ‘न्यायपूर्ण और स्थायी शांति’ की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है। इसमें यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों ने अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के मियामी शहर में क्षेत्रीय मुद्दों और यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी को लेकर एक बैठक भी की थी।
