उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दो लोगों पर चाकू से हमला कर घायल किया
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके में मामूली बात पर दो लोगों को उनके पड़ोसी ने कथित तौर पर चाकू मार कर घायल कर दिया है। यहां 2020 में सांप्रदायिक दंगा हुआ था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा दो लोगों को चाकू मारने की घटना को देखते हुए इलाके में अर्ध-सैन्य कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार सोनू और उसका चचेरा भाई राहुल खाना खाने के बाद बृजपुरी गली नंबर 7 के पास आइसक्रीम खाने गए थे, जहां उनकी एक छोटी सी बात पर मोहम्मद जैद (20) से कुछ बहस हो गई।
पुलिस ने बताया कि बहस के दौरान मोहम्मद जैद ने चाकू निकाला और राहुल के पेट के निचले हिस्से पर वार कर दिया। सोनू की बांहों पर भी चोटें आईं। दयालपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और मोहम्मद जैद को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली ऐसी घटनाओं की अनुमति नहीं देनी चाहिए.’ तिवारी ने स्थानीय लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘कुछ लोग हिंसा फैलाकर समाज में सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं और हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा।’ उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।