अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

उष्णकटिबंधीय तूफान ‘जूलिया’ से अल सल्वाडोर में आठ लोगों की मौत

सैन सल्वाडोर।  अल सल्वाडोर में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘जूलिया’की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है और 1,000 से अधिक लोगों ने आश्रय गृहों में पनाह ली है। उप गृह मंत्री राउल जुआरेज ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और घर पर पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक मकान की दीवार गिरने से सेना के पांच जवान भी शहीद हो गए। श्री जुआरेज ने कहा कि अधिकारियों द्वारा स्थापित 81 आश्रयों में से 35 में करीब 1,000 लोग रह रहे हैं।

Leave a Reply