श्रीलंका की यात्रा पर कोलंबो पहुंचे वायु सेना प्रमुख
नयी दिल्ली ,
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया दो दिन की यात्रा पर आज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे। वह श्रीलंकाई वायु सेना की 70 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका के वायु सेना कमांडर एयर मार्शल सुदर्शन पथीराना के निमंत्रण पर वहां गये हैं।
कोलंबो पहुंचने पर उन्होंने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान फ्लाइपास्ट और एरोबेटिक का प्रदर्शन भी किया गया। इसमें भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण और सारंग एरोबेटिक दस्तों ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा देश का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस भी भारतीय वायुसेना के कोलंबो गये दस्ते में शामिल है। एयर चीफ मार्शल भदौरिया अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान श्रीलंका की सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों से मिलेंगें तथा उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच लंबे समय से सहयोग तथा आदान प्रदान के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।