टॉप-न्यूज़

ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामलों की सुनवायी को लेकर उनके वकील बचाव के लिए तैयार

वाशिंगटन।  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जस्टिस डिपार्टमेंट में 06 जनवरी को हुए कैपिटल हमले मामले की जारी सुनवायी के दौरान उनके खिलाफ लगाये गये आपराधिक आरोपों पर उनका पक्ष रखने के लिए वकील तैयारी में जुटे हैं। ट्रंप की कानूनी टीम के सदस्यों ने इस मामले में पूरी मजबूती के साथ अपने मुवक्किल का पक्ष रखने की तैयारी कर ली है। इस मामले के तीन जानकारों ने यह जानकारी दी है और अमेरिकी मीडिया में सुर्खियों में छाये इस मामले को लेकर आ रही समीक्षाओं में यह साफ हो रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इन गर्मियों में कम से कम दो बार पूर्व राष्ट्रपति ने स्वयं ही इस मामले पर पक्षों को उजागर किया जिससे उनके बचाव पक्ष का दावा और भी मजबूत नजर आ रहा है।

Leave a Reply