टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘नीयत’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नीयत’ में विद्या बालन जासूस मीरा राव के रोल में नजर आएंगी, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करती देखी जाएंगी। फिल्म ‘नीयत’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राम कपूर सुसाइड कर लेते हैं ऐसा सबको लगता है, लेकिन इसी बीच विद्या बाल की एंट्री होती है और वह कहती हैं कि ये सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर है। बस फिर शुरू होता है कहानी में सच की खोज। फिल्म ‘नीयत’ शूटिंग यूके में की गई है। इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा राम कपूर और राहुल बोस की भी अहम भूमिका है। फिल्म ‘नीयत’ 07 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply