टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों के उल्लंघन में कमी

नयी दिल्ली, 

कोरोना महामारी और पुलिस की मुस्तैदी के करण दिल्ली में नववर्ष की पूर्व संध्या पर पिछले साल की तुलना में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के मामले में कम चालान कटे। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर कुल 221 वाहनों टो किए गए और गैर अधिकृत पार्किंग के लिए 706 चालान कटे। शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए पुलिस ने 26 चालान काटे तो खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के लिए 174 चालान कटे।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों के उल्लंघन में कमी – News India  Live, India news, News India, Live news, Live India
यातायात के संयुक्त आयुक्त मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रेस द्वारा चलाए गए अभियान और पुलिस की अपील का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा। दिल्ली के नागरिकों ने सड़कों पर बहुत संयमित व्यवहार का प्रदर्शन किया। इस वर्ष यातायात उल्लंघनों के कम मामले सामने आए। उन्होंने मीडिया, जनता और पुलिसकर्मियों को इसके लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर 31 दिसम्बर और एक जनवरी की रात 11.00 से दूसरे दिन सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान नववर्ष के जश्न अथवा सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन की मनाही है। नाइट कर्फ्यू में सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकेंगे।

Leave a Reply