कल मनाया जाएगा 7वां आयुर्वेद दिवस
नयी दिल्ली। सातवां आयुर्वेद दिवस कल 23 अक्टूबर को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। आयुष मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि मुख्य समारोह राष्ट्रीय राजधानी में होगा। समारोह में मुख्य अतिथि जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा होंगे। इस अवसर पर आयुष, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल, विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि सबसे प्राचीन और अच्छी तरह से लिखित चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए धनवंतरी जयंती वर्ष 2016 से आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाई जाती है। आयुर्वेद दिवस अन्य मंत्रालयों के सहयोग से देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष भारतीय मिशन और दूतावास भी अपने-अपने देशों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस वर्ष का आयुर्वेद दिवस ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ विषय पर मनाया जा रहा है ताकि आयुर्वेद के लाभों को बड़े और जमीनी स्तर तक पहुँचाया जा सके।