खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

टोक्यो ओलंपिक में अपने स्वर्ण विजेता को तीन करोड़ देगी दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, 

दिल्ली सरकार टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले राजधानी के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर तीन करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित करेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। उन्होंने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य के ओलंपियन बनाने के लिए दिल्ली की तैयारी जोरों पर है और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। दिल्ली खेल विश्वविद्यालय उन खिलाड़ियों को तैयार करने का काम करेगा जो ओलंपिक खेलों में देश के लिए मेडल जीत कर लाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी दिल्ली को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करेगी इस दिशा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी कम्युनिटी स्पोर्ट्स के माध्यम से पूरे दिल्ली में स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित करेगी ताकि दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में स्पोर्ट्स को लेकर माहौल तैयार हो और ताकि हम 2048 के ओलंपिक खेलों के लिए मेजबानी का दावा कर सकें।

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को मिलेगी  नौकरी और 6 करोड़ , tokyo olympics:Haryana to give ₹6 crore to Tokyo Olympics  gold winner
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माण की तैयारी के साथ, मैं देश के हर उस छात्र से जो एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने का सपना देखता है उससे वादा करती हूं कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी उनके कौशलों को निखारने के लिए विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं और उपकरण प्रदान करेगी और उन्हें आगामी ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करेगी ताकि वह ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर देश के लिए मेडल हासिल कर सकें। दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंतर्गत ही दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल की स्थापना भी की जा रही है। दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में अगले सत्र से दाखिले शुरू हो जाएंगे जहां विद्यार्थियों की क्षमताओं एवं रुचियों को देखते हुए उनके लिए खेलों का चयन किया जाएगा और उन्हें बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाएगी।

Manish Sisodia Announced Delhi Government Will Give Three Crore Rupees To  Gold Medalist In Tokyo Olympics - दिल्ली: ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को तीन  करोड़ रुपये देगी सरकार, मनीष ...
टोक्यो ओलंपिक 2020 से ठीक पहले, दिल्ली सरकार ने राजधानी के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए एक शानदार योजना बनाई है। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर तीन करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के कोच को भी 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। दिल्ली की ओर से ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में मणिका बत्रा, दीपक कुमार, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी शामिल है। खेल रत्न अवार्डी मणिका बत्रा ने टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। दीपक कुमार शूटिंग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और वह 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में भाग लेंगे। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के विद्यार्थी रहे अमोज जैकब 4 गुणा 400 मीटर रिले में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। दिल्ली के ही सार्थक भांबरी भी 4 गुणा 400 मीटर रिले में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Leave a Reply