अमेरिका के टेक्सॉस में तूफान के कारण तीन लोगों की मौत
हॉस्टन। अमेरिका के दक्षिण-मध्य प्रांत टेक्सास के छोटे शहर मेटाडोर में तूफान के कारण बुधवार रात कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग घायल हो गये। अमेरिका के अन्य राज्यों में झलसने वाली गर्मी पड़ रही है। अधिकारियोंं ने यह जानकारी दी। एनबीसी न्यूज ने लुब्बोक में राष्ट्रीय मौसम विभाग के प्रमुख मैट ज़ीबेल के हवाले से रिपोर्ट में कहा कि बुधवार रात करीब आठ बजे से आसपास मेटाडोर में बवंडर आया था, लेकिन सर्वेक्षण पूरा होने तक इसकी ताकत और रेटिंग से अनभिज्ञ थे। उन्होंने कहा बवंडर से निश्चित तौर पर इमारतें और कुछ वाहन बहुत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
वहीं, मैटाडोर के मेयर पैट स्मिथ ने बताया कि बवंडर की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की जान चली गयी और लगभग 600 निवासियों वाले उत्तरी टेक्सास शहर में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। मैटाडोर के वरिष्ठ जल अधीक्षक ब्रैंडन मूर ने बताया कि कम से कम 20 व्यवसायिक प्रतिष्ठान और घर नष्ट हो गए हैं। इस बीच टेक्सास परिवहन विभाग ने कहा कि शहर के पश्चिम में एक राजमार्ग पर बवंडर से क्षतिग्रस्त इमारतों के कारण यातायात बाधित हुआ है।