रोजगार कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक जेनेवा में आरंभ
नयी दिल्ली। भारतीय अध्यक्षता में रोजगार कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक बुधवार को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन – आईएलओ के मुख्यालय में आरंभ हो गयी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने यहां बताया कि बैठक की शुरुआत श्रम सचिव आरती आहूजा के उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने रोजगार कार्यकारी समूह से अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने और आबादी तथा उनकी समृद्धि के लिए स्पष्ट और ठोस परिणामों के साथ आने का आग्रह किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि इंद्र मणि पांडे ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
बैठक में जी-7 20 सदस्य देशों, नौ अतिथि देशों और चार अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 78 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इनमें अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन , आर्थिक सहयोग और विकास संगठन , अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ , विश्व बैंक और केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
यह बैठक जी- 20 देशों के बीच आम सहमति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।प्राथमिक क्षेत्रों में तीन महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं जिनमें वैश्विक कौशल अंतराल, गिग और प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा तथा सामाजिक सुरक्षा का सतत वित्तपोषण शामिल है। अगले तीन दिनों के दौरान, भाग लेने वाले देश मंत्रिस्तरीय घोषणा और परिणाम दस्तावेजों का मसौदा तैयार करने के लिए चर्चा में शामिल होंगे, जिसमें नीतिगत सिद्धांतों, विकल्पों और और जी- 20 नेताओं को की जाने वाली सिफारिशें शामिल हैं।