तीसरा अटल गौरव सम्मान समारोह 25 दिसंबर को
नयी दिल्ली। अटल फाउंडेशन ने शुक्रवार को कहा कि तीसरे अटल गौरव सम्मान पुरस्कार यहां केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की उपस्थित में 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित समारोह में दिए जाएंगे। श्री मेघवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों और नीतियों को बढ़ावा देने के लिए स्थापित अटल फाउंडेशन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अटल गौरव सम्मान समारोह राजधानी में प्रधानमंत्री संग्रहालय में आयोजित किया जाएगा। फाउंडेशन ने इसके साथ ही पहली बार अंतरराष्ट्रीय अटल अवार्ड शुरू करने की भी घोषणा की है।
बयान में कहा गया है कि इस बार देश से विभिन्न लोगों के आए हुए आवेदनों में से अटल गौरव सम्मान के लिए 35 और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड के लिए विभिन्न राष्ट्रों के सक्षम उम्मीदवारों में से 11 आवेदनों का चयन किया गया है। कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ. महेश शर्मा, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम एवं विनोद तावडे, सुदर्शन टीवी चेयरमैन सुरेश चव्हाणके, श्याम जाजू और ज्योतिष विशेषज्ञ राजेश ओझा भी शामिल होंगे। पुरस्कार चयन समिति में अटल फाउंडेशन की अध्यक्ष अपर्णा सिंह जी के द्वारा कमेटी के अध्यक्ष सुकांत साहा, वाइस चेयरमैन रमेश भूतड़ा, सेक्रेटरी प्रियदर्शनी, संदीप लाल और नीलपात्रवार शामिल थे।