एंड पिक्चर्स पर 01 नवंबर को होगा फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई। बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर एक नवंबर, शाम 7:30 बजे एंड पिक्चर्स पर होगा। फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ की कहानी के केंद्र में हैं बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे (इमरान हाशमी), जिनका मिशन उन्हें हद से ज़्यादा मुश्किल हालात में डाल देता है। जो काम एक सामान्य पोस्टिंग की तरह शुरू होता है, वही जल्द ही बन जाता है हिम्मत, दिमाग़ और जज़्बे की लड़ाई। डायरेक्टर तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है पावरहाउस जोड़ी रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) ने। फिल्म में साई ताम्हनकर, ज़ोया हुसैन, मीर मेहरूस, रॉकी रैना और मुकेश तिवारी जैसे शानदार कलाकार भी हैं, जो कहानी में जोश, एक्शन और दिल छू लेने वाला ड्रामा लेकर आते हैं। फिल्म के निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने कहा, ‘ग्राउंड ज़ीरो’ बनाते वक्त हमारा मकसद था एक ऐसी फिल्म पेश करना जिसमें जोश, एक्शन और देशभक्ति का सही मेल हो। यह कहानी सिर्फ़ जंग के मैदान की नहीं, बल्कि एक सैनिक के दिल और ज़िम्मेदारी की भी है। इमरान और साई ने अपने किरदारों में जबरदस्त दम दिखाया है। मुझे खुशी है कि एंड पिक्चर्स इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचा रहा है, और मुझे पूरा भरोसा है कि लोग इसे देख कर रोमांचित रह जाएंगे।

 
  
 