टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

शपथ ग्रहण समारोह में खड़गे की सीट को लेकर विपक्ष ने लिखा सभापति को पत्र

नयी दिल्ली।  संसद के केन्द्रीय कक्ष में सोमवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके पद के अनुरूप उचित सीट नहीं मिलने पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्यसभा में विपक्ष के सदस्यों ने श्री नायडू को पत्र लिखकर इस बात का विरोध जताया है कि नेता विपक्ष श्री खड़गे को केन्द्रीय कक्ष में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में बैठने के लिए उनके पद के अनुरूप स्थान पर सीट नहीं दी गयी। इस पत्र में सदस्यों ने कहा है कि श्री खड़गे काफी वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें प्रोटोकॉल के हिसाब से सम्मान देने की परंपरा रही है। यदि इसकी अनदेखी की जाती है तो यह हैरानी तथा खेद की बात है। सदस्यों ने कहा है कि वह इसका कड़ा विरोध करते हैं। बाद में विपक्षी सदस्यों ने सदन में भी यह मामला उठाया। सदन के नेता पीयूष गोयल ने इस आरोप को खारिज किया कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जन खड़गे को पिछले कुछ समारोह में उचित आसन नहीं दिया गया। गोयल ने कहा कि विपक्ष के नेता को प्रोटोकॉल के अनुसार उचित स्थान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय कक्ष में हुए एक समारोह में विपक्ष के नेता के लिए निर्धारित आसन खाली पड़ा रहा।

Leave a Reply