अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

द. कोरिया में बाढ़ के कारण 20 की मौत, हजारों बेघर

सोल।  दक्षिण कोरिया में हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी है तथा हजारों लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजूबर हो गए हैं। यहां पर तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश और भूस्खलन हुआ, जिसके कारण मध्य उत्तर प्रांत में स्थित चुंगचेओंग प्रांत में स्थित एक बांध में जलस्तर काफी बढ़ गया है। भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और कारें बाढ़ के पानी में तैर रही हैं तथा इसके कारण रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि 10 लोग लापता हैं और हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हुए हैं।आपातकाली सेवाओं के एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित कई इलाकों में कई घरें पूरी तरह से बह गईं। उधर प्रधानमंत्री हान डक सू ने सेना से राहत एवं बचाव कार्य में मदद करने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य चुंगचेओंग प्रांत में 19 कारें एक निर्माणाधीन सुरंग में डूब गयी हैं, जिसके कारण मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है। स्थानीय सरकारों ने बाढ़ प्रभावित हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे का आदेश जारी किया है। दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समय से अनुसार शनिवार को करीब सुबह साढ़े छह बजे तक गोइसन बाध का जलस्तर बढ़ने के बाद करीब 6,400 को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

Leave a Reply