टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

बिहार एवं झारखंड के सिनेमाघरों में 14 जून को रिलीज होगी फ़िल्म ‘फूली’

मुंबई।  निर्माता मनीष कुमार और निर्देशक अविनाश ध्यानी की फिल्म ‘फूली’ बिहार – झारखंड के सिनेमाघरों में 14 जून को रिलीज होगी। फिल्म ‘फूली’ का प्रदर्शन पटना, रांची, जमशेदपुर सहित दोनों राज्यों के प्रमुख सिनेमाघरों में होगा। फिल्म ‘फूली’ के निर्माता मनीष कुमार ने बताया कि यूं तो हमारी फिल्म 07 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है. लेकिन अब हम इसे अपने होम टाउन में रिलीज कर रहे हैं। उम्मीद है दर्शकों को हमारी ये पेशकश पसंद आएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘फूली’ सच्ची घटना से प्रेरित है। इसलिए उम्मीद है कि बिहार – झारखण्ड के दर्शकों को भी हमारी फिल्म खूब मनोरंजन करेगी।

मनीष कुमार ने कहा कि ‘फूली’ जैसी फिल्में हिन्दुस्तान में बननी चाहिए जो बेटियों के विकास और महिलाओं के उत्थान के विषय पर बात करे। निर्देशक अविनाश ध्यानी के साथ हम पिछले डेढ़ साल से यह फ़िल्म बना रहे थे। सात जून 2024 को यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे ऑडिएंस द्वारा बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसको ध्यान में रखकर हम अपनी सरजमी पर भी इसे रिलीज कर रहे हैं। मुझे अपने गुरुजनों से जो शिक्षा मिली है उस नजरिये से मैं बॉलीवुड की मसाला फिल्मो से जुड़ नहीं पा रहा था। अब तक मैं ऐसी फिल्म की कहानी की तलाश में था जो एक सन्देश भी देती हो और जिससे हर आम आदमी कनेक्ट कर सके। पद्म सिद्धि फिल्म्स और ड्रीम स्काई क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म ‘फूली’ मे अविनाश ध्यानी, रिया बलूनी, सुरुचि सकलानी, प्रिंस जुयाल, ऋषि राज भट्ट जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।

Leave a Reply