टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

अदालत ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

नयी दिल्ली।  संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के चारों आरोपियों को अदालत ने गुरुवार को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पटियाला हाउस स्थित हरदीप कौर की विशेष अदालत ने सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे और नीलम देवी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की सात दिनों की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया, जहां उन्हें 15 दिनों की हिरासत में देने की गुहार लगाई थी। आरोपियों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न संगीन धाराओं के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply