स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा देश
नयी दिल्ली,
बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस साल 175 गीगावॉट नवीकरणीय बिजली क्षमता के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। श्री सिंह ने ऑटोमेटिक जेनरेशन कंट्रोल-एजीसी राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि इसके लिए प्रणाली पन-बिजली परियोजनाओं सहित विभिन्न स्थानों पर 63 गीगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता लगाई जा रही है जिसके अगले वर्ष तक पूरा होने की संभावना है। भारतीय विद्युत प्रणाली की चुनौतियों के बारे में श्री सिंह ने कहा “भारतीय विद्युत सेक्टर बहुआयामी है। वहां मिश्रित ईंधन भी है, नवीकरणीय ऊर्जा भी है, ऊर्जा स्रोतों की भरमार है तथा सुरक्षा प्रणाली और हर परिस्थिति का सामना करने की चुनौतियां भी हैं। उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र में अब बदल रहा है। ग्रिड संचालन में संतुलन बनाए रखने के साथ ही जरूरत है। कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा दस्तक देने लगी है। उद्योग भी नवीकरणीय ऊर्जा की तरफ बढ़ रहे हैं और इससे ज्यादा ऊर्जा की ज़रूरत होगी इसलिए इन सब में संतुलन बनाने के लिए प्रणाली की जरूरत होगी।
श्री सिंह ने दावा किया “हमने मिलकर विद्युत सेक्टर को बदल दिया है। हमने अपने देश को कमी से निकालकर अतिरिक्त ऊर्जा में बदल दिया है। हमने पूरे देश को एक ग्रिड से जोड़ दिया है और अब हम 112 गीगावॉट को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भेज सकते हैं। हमने पूरे देश को एक बाजार से जोड़ दिया है। अब बिजली कहीं भी पैदा की जा सकती है और कहीं भी उसका उपभोग हो सकता है। अब किसी भी क्षेत्र में बिजली की कमी नहीं है। कार्यक्रम को संबोधित करते विद्युत राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पॉसोको दक्षिण एशियाई ग्रिड की स्थापना में योगदान कर रहा है ताकि पड़ोसी देशों भूटान, नेपाल, बंगलादेश और म्यांमार के बीच पॉसोको के क्षेत्र में आने वाले स्रोतों का कारगर इस्तेमाल हो सके।