अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

बंगलादेश में मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आराम से घूमते हैं: इस्कॉन

ढाका, 

अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत या इस्कॉन के अध्यक्ष सत्य रंजन बारी ने बुधवार को कहा कि बंगलादेश में अब तक हुए सांप्रदायिक घटनाओं में किसी को न्याय नहीं मिला। बारी ने यह बात उससमय कही जब वह बंगलादेश में चरमपंथी समूहों द्वारा मंदिर पर हमले और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यक पर अभी भी अत्याचार हो रहे हैं, देश के विभिन्न हिस्सों में हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में देश के विभिन्न हिस्साें विशेषकर कोमिला और नोखाली में गंभीर सांप्रदायिक हिंसा की घटनायें हुयीं लेकिन किसी को भी न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी अगर उचित मुकदमा और अपराध करने वाले सजा मिलेगी।

इस्कॉन बंगलादेश के महासचिव चारूचंद्र दास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ढाका महानगरीय पूजा समिति अध्यक्ष देव नाथ और बांग्लादेश पूजा महोत्सव परिषद अध्यक्ष जे. इएल भौमिक भी उपस्थित रहे। एक लिखित वक्तव्य में बारी ने कहा कि 17 मार्च को राधाकंठ जीयू इस्कॉन मंदिर पर हमले की योजना हाजी मोहम्मद सफीउल्लाह और मोहम्मद इशरक सूफी ने बनाई थी। पुलिस गुंडागिरी की गवाह है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा,“’राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की मृत्यु के बाद हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार काफी दुखदायी हैं।”

Leave a Reply