टॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति पत्र देंगे: पीएम मोदी

नई दिल्ली

India story is strong today and stronger tomorrow: PM Narendra Modi to  Canadian business community at Invest India Conference | India News | Zee  News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वामित्व के तहत रविवार को गांवों में लोगों को जमीन के मालिकाना हक से संबंधित संपत्ति पत्र बांटने वाले कार्यक्रम की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से शुरूआत करेंगे। इस योजना के शुरू होने के बाद करीब एक लाख संंपत्ति मालिक अपने संपत्ति पत्र उनके मोबाइल फोन पर आये  के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद विभिन्न राज्य सरकार लोगों को इन कार्डों के वितरण का काम शुरू करेंगी।

Narendra Modi enters 20th year in public office sans break | India News -  Times of India

इस दौरान छह राज्यों के 763 लाभार्थियों को संपत्ति पत्र दिये जायेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो गांव हैं। महाराष्ट्र को छोड़कर अन्य राज्यों के लाभार्थियों को संपत्ति पत्र एक दिन में मिल जायेगा जबकि महाराष्ट्र में इसके लिए एक महीने का समय लगेगा। इस कार्ड के माध्यम से गांव के लोग अब रिण लेने के साथ साथ अन्य वित्तीय लाभ भी ले सकेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर कुछ लाभार्थिंयों के साथ संवाद भी करेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
‘स्वामित्व केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय की योजना है जिसे प्रधानमंत्री ने गत 24 अप्रैल को लांच किया था।

Leave a Reply