वायु सेना की सारंग और सूर्यकिरण टीम दुबई एयरशो में जौहर दिखाने के लिए तैयार
नयी दिल्ली,
वायु सेना के ‘सारंग’ हेलिकॉप्टरों और ‘सूर्यकिरण’ विमानों की एयरोबेटिक्स टीम तथा स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान दुबई एयर शो में अपने जौहर तथा करतबबाजी दिखाने के लिए तैयार हैं। वायु सेना के अनुसार ये टीमें 14 से 18 नवम्बर तक दुबई में होने वाले एयर शो के रविवार को होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियों में जोर शोर से जुटी हैं। सारंग टीम में वायु सेना के उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव शामिल हैं और इस टीम को यह नाम संस्कृत से मिला है जिसका मतलब मोर यानी देश का राष्ट्रीय पक्षी है। सारंग टीम इससे पहले सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात , जर्मनी, ब्रिटेन , बहरीन, श्रीलंका और रूस जैसे अंतर्राष्ट्रीय शो में अपने जौहर दिखा चुकी हैं। इस टीम का नेतृत्व विंग कमांडर गिरिश कुमार कर रहे है। सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम में वायु सेना के हॉक 132 विमान शामिल हैं और यह टीम इससे पहले श्रीलंका, म्यांमार, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, लाओ और चीन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने जलवे दिखा चुकी है। इस टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अनूप सिंह कर रहे हैं।
इन दोनों टीमों के अलावा देश में ही बना हल्का लड़ाकू विमान तेजस भी दर्शकों को अपने जौहरों तथा करतबबाजी से रोमांचित करने की तैयारी में है। तेेजस टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन मनीष तोलानी कर रहे हैं। वायु सेना के ये विमान गत मंगलवार को दुबई पहुंचे थे। संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने वायु सेना को इस एयर शो में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। एयर शो में वायु सेना की टीमें सऊदी अरब केे हॉक , रूस के नाइट और संयुक्त अरब अमीरात के अल फरसन विमानों के साथ अपने करतब दिखायेंगी।