सिद्धू पर जुर्माना मामले की गुरुवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली,
उच्चतम न्यायालय पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष एवं जानेमान क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू को मात्र 1000 रुपये के जुर्माने करने से संबंधित पुनर्विचार याचिका गुरुवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत की बेवसाइट के अनुसार यह मामला न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ के समक्ष तीन फरवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है। वर्ष 1988 में सड़क पर हुए झगड़े के दौरान सिद्धू द्वारा कथित रूप से मुक्का मारे जाने से 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
शीर्ष न्यायालय 15 मई 2018 के अपने फैसले की फिर से जांच करने के मामले में सुनवाई करेगा। सिद्धू को अदालत ने सितंबर 2018 में केवल सजा की मात्रा के मुद्दे पर नोटिस जारी किया था। पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जहां सिद्धू के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के तौर पर जनता के समक्ष पेश कर रहे हैं।